Rajgarh News :प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले आज निकलेगी कलश यात्रा, 51 हजार महिलाएं होगी शामिल

Rajgarh News: Kalash Yatra will start today before Pradeep Mishra katha, 51 thousand women will be involved

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (फाइल फोटो)

राजगढ़ जिला मुख्यालय में 19 अगस्त से 23 अगस्त तक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा सुनाई जाने वाली शिवमहापुराण कथा से पूर्व राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें लगभग 51 हज़ार मातृशक्तियां शामिल होंगी। आयोजन समिति ने कलश यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।

कोतवाली पुलिस ने प्रेसनोट के माध्यम से कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं से सोने के आभूषण पहनकर न आने की अपील की है। कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में लिखा है कि 18 अगस्त को राजगढ़ में आयोजित विशाल-भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित हो रहीं सभी माताओं एवं बहनों से आग्रह है कि यात्रा में सोने-चांदी के आभूषण पहनने से बचे व अपने गहने हार आदि कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आये, क्योंकि भीड़ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना अत्याधिक होती है और साथ में बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चैन, हार आदि की चोरी करने की फिराक में लगे रहते हैं।

प्रेसनोट में कहा गया कि, यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। भीड़ के बीच सादे कपड़ों में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। यात्रा के आगे/पीछे, दाये/बाये पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, संपूर्ण यात्रा के दौरान CCTV कैमरों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है इस वाक्य को ध्यान में रखते हुए निवेदन है कि बिना सोने चांदी के आभूषण पहनकर कलश यात्रा में शामिल हों और धार्मिक आयोजन का बेफिक्र होकर आनंद लें। आपको यदि अपने आसपास कोई संदिग्ध या बदमाश व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

बता दें, इसके पूर्व में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसमें से एक महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!