Rajgarh :12 जून को राजगढ़ आएंगे सीएम शिवराज, कमिश्नर और आईजी ने सभा स्थल का लिया जायजा

Rajgarh News CM Shivraj will come to Rajgarh on June 12

कमिश्नर और आईजी ने सभा स्थल का लिया जायजा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 12 जून को प्रस्तावित राजगढ़ दौरे के मद्देनजर भोपाल संभाग आयुक्त माल सिंह और आईजी अभय सिंह ने शनिवार को मोहनपुरा डैम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले में मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण सहित करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। संभाग आयुक्त माल सिंह ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाने और गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल तथा पार्किंग आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी एवं जल निगम के अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार करने की नसीहत दी। साथ ही जल निगम की ग्राउंड रिपोर्ट पीएस जल संसाधन भोपाल को भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!