पिता ने यह भी कहा कि सोनम ने शादी के पहले भी इस प्रस्ताव से इंकार नहीं किया। यदि वह शादी से खुश नहीं होती तो हमें खुद बता देती। साफ दिख रहा है कि हमारी बेटी को फंसाया जा रहा है। वह किस हालत में मिली और कैसे मिली इससे भी पता चलता है कि वह किसी तरह से बचकर पुलिस के पास तक पहुंची है।
पत्नी निकली मास्टरमाइंड
वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि इस हत्या की साजिश खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने रची थी। सोनम ने किराए के हत्यारों को बुलाकर पति की जान ली। इस सनसनीखेज मामले में मेघालय के डीजीपी नोंगरांग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीएम कोनराड संगमा ने दी जानकारी, एक आरोपी अब भी फरार
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि सात दिनों के भीतर पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में अहम सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी महिला सोनम ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, अब भी एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
डीजीपी ने किया खुलासा, पत्नी ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार सुबह प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से आए पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या उनकी ही पत्नी द्वारा किराए पर बुलाए गए लोगों ने की थी। यह हत्या उस समय की गई जब वे दोनों हनीमून पर थे। डीजीपी के अनुसार, सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि तीन अन्य हमलावरों को मेघालय पुलिस ने रातभर की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया।
एक आरोपी यूपी से और दो इंदौर से पकड़े गए, जांच जारी
डीजीपी नोंग्रांग ने आगे बताया कि चार में से एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है, जबकि दो अन्य को इंदौर में दबिश देकर पकड़ा गया। सोनम ने नंदगंज थाना, गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया है कि सोनम ने ही हत्या के लिए इन हमलावरों को पैसे देकर बुलाया था। फिलहाल पुलिस मध्य प्रदेश में अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है और जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्त में लेने का दावा किया जा रहा है।