Pune : बदमाशों ने ज्योतिषी से जाना चोरी करने का शुभ मुहूर्त, फिर एक करोड़ रुपये की डकैती को दिया अंजाम

robbers consulted Astrologer for auspicious time Robbed over RS 1 crore in Pune Maharashtra News in hindi

महाराष्ट्र पुलिस

महाराष्ट्र के पुणे में चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पांच डकैतों ने चोरी करने से पहले कथित तौर पर शुभ मुहूर्त के लिए एक ज्योतिषी से सलाह ली। इसके बाद पुणे जिले के बारामती में एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पांच डकैतों ने सागर गोफेन के घर पर उस समय निशाना बनाया, जब वह शहर से बाहर थे। डकैतों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और 95 लाख रुपये नकद तथा 11 लाख रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि डकैती को अंजाम देने के लिए शुभ मुहूर्त निकालने के लिए उन्होंने एक ज्योतिषी से सलाह ली थी।  अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने अपराध में भूमिका के लिए ज्योतिषी रामचन्द्र चावा को गिरफ्तार कर लिया। डकैतों के पास से 76 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!