
नर्मदापुरम: उपार्जन नीति अनुसार जिले में कुछ उपार्जन केन्द्र 18.03.2024 से प्रारम्भ करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित पात्र संस्थाओं के उपार्जन केन्द्र समिति स्तर व मंडी / उप मंडी स्तर, स्टील सायलो एवं शासकीय गोदामों के स्तर पर उपार्जन केन्द्र स्थापित करने की सुविधा प्राप्त है। जिला स्तरीय उपार्जन समिति के द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव अनुसार पात्र संस्थाओं के समिति स्तर व मंडी / उप मंडी स्तर, स्टील सायलो, एवं शासकीय गोदामों के स्तर पर 100 गेहूँ उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जाते है।









