
Makhan nagar: प्रतिभा सम्मान में पहली बार टॉपर्स के साथ उनके माता-पिता को भी बुलाया। टॉपर्स जहां टॉपर्स ने मंच से अपनी सफलता की कहानी सुनाई तो अभिभावकों ने उनकी मेहनत के बारे में बताया।
10वी व 12वी परीक्षा में प्रदेश व जिले की मेरिट सूची में आए छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। विधायक विजय पालसिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रदेश की मेरिट में शामिल कु. आशिका योगेश पाठक, उपासना गौरीशंकर यादव सहित जिले की मेरिट में शामिल टॉपर्स का भी सम्मान किया गया।

सपने को पूरा करने निष्ठा और लगन के साथ प्रयास करना चाहिए
कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि सपना हमेशा जीवन में देखना चाहिए उसे पाने के लिए पूरी लगन निष्ठा से प्रयास करना चाहिए। मेरे मन में इच्छा थी कि हम अपने क्षैत्र के उन होनहार बच्चों से मिलें और उनका उत्साहवर्धन करें जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीण परिवेश में रहकर भी सफलता प्राप्त की और अपने माता-पिता, गुरुजनों, जिले का नाम रोशन किया। उनके लिए क्या मदद हो सकती है वह हम करें। इसी उद्देश्य को लेकर उनका सम्मान किया।