इडी के अपर निदेशक कपिल राज व अन्य को पुलिस ने भेजा समन

21 मार्च को होगी पूछताछविशेष संवाददाता, रांचीरांची पुलिस ने इडी के अपर निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा सहित अन्य अधिकारियों को समन जारी किया है. इन अधिकारियों को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत समन जारी किया गया है. इस धारा में सात साल से कम की सजावाले अपराध के सिलसिले में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले नोटिस जारी किया जाता है. पुलिस ने इडी के अपर निदेशक को पूछताछ के लिए 21 मार्च को दिन के 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है. पुलिस ने इडी के अधिकारियों को समन तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की जांच के क्रम में भेजा है. श्री सोरेन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में इडी के अपर निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल सहित अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

देश भर में लोकसभा चुनाव के पूर्व इडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिये विपक्षी नेताओं को जेल भेजने और छापामारी करने के खिलाफ इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की इडी द्वारा गिरफ्तारी और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के घर इडी छापामारी का महागठबंधन ने विरोध जताया है़ इंडिया महागठबंधन ने बुधवार को प्रखंड के साप्ताहिक हाट मैदान में सभा की. सभा की अध्यक्षता सीताराम राय ने की. संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने किया़ राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की गिरफ्तारी के विरोध में हाट बाजार से मरचोई मोड़ तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया़ वहीं महागठबंधन ने पीएम मोदी, इडी और केंद्रीय एजेंसी का पुतला फूंका़ सभा को राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, राजद नेता अवधेश प्रसाद यादव, जिप सदस्य सह सीपीआई नेता महादेव राम, माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता, कांग्रेस नेता मनोज सहाय पिंकू, सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार, आप जिलाध्यक्ष दामोदर यादव, किसान समन्वय समिति के उदय द्विवेदी, सरफ़राज़ नवाज आदि ने संबोधित किया़ वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं से डर गयी है़ विपक्षी नेताओं को साजिश रच कर जेल भेज रही है़ केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों और भाजपा के 10 साल की नाकामियों को गिनाने वाले लोगों पर कर रही है़ भाजपा ने लोकसभा चुनाव पूर्व सर्वे कराया था, इस सर्वे में विपक्ष के जो भी नेता भाजपा उम्मीदवार को हराने में आगे दिखे, उन्हें भाजपा में शामिल कराने का दबाब दिया जा रहा़ है. वही नहीं होने पर इडी भेजा जा रहा़ वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं ने भाजपा के साजिश का डट कर मुकाबला किया़ जेल जाना पसंद किया, लेकिन भाजपा को दरकिनार किया़. वहीं वक्ताओं ने कहा कि कोडरमा में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की लोकप्रियता बढ़ता देख भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी को हार का डर सताने लगा था, जिसके कारण ही षड्यंत्र रच कर चुनाव के समय इडी से गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया़ महागठबंधन जनता की चट्टानी एकता के साथ चुनाव में करारा जवाब देगी. मौके पर महेंद्र यादव, बालगोविंद पांडेय, विजय सिंह, अजित यादव, धनंजय यादव, लालदेव प्रसाद यादव, रामबालक यादव, डॉ सरयू प्रसाद यादव, मो इरशाद, दिवाकर कुमार, विक्रम कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, बिनोद यादव, शंकर यादव आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!