PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगा पीएम किसान की 14वीं किस्त

PM Kisan Yojana Update: झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जल्द जारी हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को करोड़ों किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करीब 9 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि अब तक किसानों को 13वीं किस्त की राशि दे दी गयी है और लोगों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है.

पीएम किसान योजना क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जो किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन करना होता है. जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है. अगर आपने अभी तक e-kyc नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है.

पीएम किसान योजना में कैसे करें आवेदन

  • पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें.
  • इसके बाद Farmer Corner वाले विकल्प पर जाएं.
  • यहां आपको  न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर किल्क करना है.
  • इसके बाद आवेदन करने के लिए भाषा दिया जाएगा. जिसे आप सेलेक्ट करें.
  • अगर आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें. और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां आप अपनी जमीन का विवरण भरें.
  • अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें.
  • फिर आपके सामने Captcha कोड आएगा. जिसे भरना होगा.
  • इसके बाद Get OTP पर जाएं और समिट करें.

14वीं किस्त के लिए कर लें यह जरूरी काम

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अगर अभी तक आपने E-KYC का काम नहीं किया है तो आज ही निपटा लें. नहीं तो आप 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं.
  • ई-केवाईसी के साथ ही किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए भूलेखों को वेरीफाई कराने की भी जरूरत होगी. इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर कराना होगा. अगर उन्होंने जल्द ऐसा नहीं किया तो उनके खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आएगी.

कैसे चेक करें अपना नाम

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसके चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
  • इसके बाद होप पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन क्लिक करें.
  • इसके बाद आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • फिर अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.
  • आप इन पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक खाता विवरण
  • कृषि जमीन का दस्तावेज
  • खेती से संबंधित कोई अन्य पहचान-पत्र
  • बिजली का बिल
Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!