Pitru Paksha 2024: हमारे पूर्वजों को श्रृद्धांजलि देने के लिए अश्विन माह (Ashwin month) में पितृ पक्ष के सोलह दिन बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. पितृपक्ष (Shradh paksha) किए गए श्राद्ध से पितरों का ऋण उतरता है और पितरों (Pitra) की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है.
दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति इस दौरान तर्पण (Tarpan), पिंडदान (Pind daan) किया जाता है. श्राद्ध पितरों की मृत्यु तिथि पर करना चाहिए. अगर इन सभी रिश्तेदारों की मृत्यु तिथि मालूम न हो तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) पर श्राद्ध कर्म किया जा सकता है. जानें इस साल पितृ पक्ष में पहला श्राद्ध (Pitra paksha 2024 start date) कब किया जाएगा, क्या है महत्व.
पितृ पक्ष 17 या 18 सितंबर कब शुरू ? (Pitru Paksha first shradh 17 or 18 september)
-
- पितृ पक्ष शुरू – 17 सितंबर 2024 (भाद्रपद पूर्णिमा)
-
- पिृत पक्ष समाप्त – 2 अक्टूबर 2024 (सर्व पितृ अमावस्या)
पितृ पक्ष में पहला श्राद्ध कब ? (Pitru Paksha Start Date)
पितृ पक्ष की शुरुआत भले ही 17 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा से हो रही लेकिन इस दिन श्राद्ध नहीं किया जाएगा. पूर्णिमा पर ऋषियों का तर्पण करने का विधान है.पूर्णिमा तिथि के श्राद्ध को ऋषि तर्पण भी कहा जाता है. पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म के कार्य प्रतिपदा तिथि से होते हैं. ऐसे में इस साल पहला श्राद्ध 18 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर होगा.
साल में श्राद्ध कब-कब कर सकते हैं
साल की 12 अमावस्याएं, 12 संक्रांतियों, 16 दिन के पितृ पक्ष सहित साल में 96 दिन बताए गए हैं, जिनमें श्राद्ध किया जा सकता है. अगर श्राद्ध पक्ष में भी तिथि याद न होने के लिए चलते पितरों को श्रृद्धांजलि नहीं दे पा रहे हैं तो सर्वपितृ अमावस्या पर श्राद्ध करने से पितरों को तृप्ति मिल जाती है.
ग्रंथों के अनुसार 365 दिन तक श्राद्ध की व्यवस्था है, जो रोज श्राद्ध करते हैं, उनके लिए नित्य श्राद्ध का विधान है. समय की कमी के चलते रोज श्राद्ध करना मुश्किल है इसलिए ये खास तिथियां बताई गई है.
पितृ पक्ष की तिथियां (Pitru Paksha 2024 Tithi)
-
- पूर्णिमा श्राद्ध – 17 सितंबर 2024 (मंगलवार)
-
- प्रतिपदा श्राद्ध – 18 सितंबर 2024 (बुधवार)
-
- द्वितीया श्राद्ध – 19 सितंबर 2024 (गुरुवार)
-
- तृतीया श्राद्ध – 20 सितंबर 2024 (शुक्रवार)
-
- चतुर्थी श्राद्ध – 21 सितंबर 2024 (शनिवार)
-
- महा भरणी – 21 सितंबर 2024 (शनिवार)
-
- पंचमी श्राद्ध – 22 सितंबर 2024 (रविवार)
-
- षष्ठी श्राद्ध – 23 सितंबर 2024 (सोमवार)
-
- सप्तमी श्राद्ध – 23 सितंबर 2024 (सोमवार)
-
- अष्टमी श्राद्ध – 24 सितंबर 2024 (मंगलवार)
-
- नवमी श्राद्ध – 25 सितंबर 2024 (बुधवार)
-
- दशमी श्राद्ध – 26 सितंबर 2024 (गुरुवार)
-
- एकादशी का श्राद्ध – 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार)
-
- द्वादशी श्राद्ध – 29 सितंबर 2024 (रविवार)
-
- मघा श्राद्ध – 29 सितंबर 2024 (रविवार)
-
- त्रयोदशी श्राद्ध – 30 सितंबर 2024 (सोमवार)
-
- चतुर्दशी श्राद्ध – 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)
-
- सर्वपितृ अमावस्या – 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार)
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.