Pipariya News : समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा में लगभग 2300 क्विंटल अमानक धान जप्त


समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कलेक्टर सुश्री मीना ने कार्यवाही के दिए निर्देश, समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी


जिले के पिपरिया स्थित समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा में लगभग 2300 क्विंटल धान अमानक पाए जाने पर जप्त की गई है। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना न उक्त प्रकरण में केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए हैं। जिस पर समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा धान उपार्जन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को उपार्जन केंद्रो की निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में गुरुवार को खंड स्तरीय उपार्जन समिति पिपरिया द्वारा समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर वेयरहाउस में लगभग 2200 से 2300 क्विंटल धान अव्यवस्थित पड़ी हुई पाई गई। जिसकी समिति द्वार जांच की गई। जांच समिति को मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक महेंद्र पटेल द्वारा बताया गया कि यह धान का ढेर 6 किसानों का है, जिनके स्लॉट बुकिंग के दस्तावेज समिति प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत किए गए। जबकि उक्त किसान मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। साथ ही धान का सैंपल परीक्षण भी किया गया। एसडीएम पिपरिया के निर्देशन में खंड स्तरीय समिति द्वारा अमानक पाए जाने पर धान को जप्त कर अंतिम उपार्जन तिथि तक रखी जाने और उपार्जन उपरांत संबंधित किसानों को वापिस करने निर्णय लिया गया।

जाँच समिति की रिपोर्ट अनुसार समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा खरीदी केंद्र के केन्द्र प्रभारी द्वारा व समिति प्रबंधक द्वारा जानबूझकर धान का ढेर लगाया गया है। उपार्जन केन्द्र पर धान का एक ढेर पाया जाना और जॉच समय किसानों का मौके पर उपस्थित न होना, उपार्जन केन्द्र प्रभारी ईस्माईल वेग एवं समिति प्रबंधक महेन्द्र पटैल की संलिप्तता का द्योतक है। कलेक्टर सुश्री मीना ने जांच रिपोर्ट अनुसार समिति प्रबंधक एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारी की उक्त कार्य में संलीप्ता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध उपार्जन नीति के तहत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!