Makhan nagar : ग्राम पंचायत मांगरोल में गंदगी प्रमुख समस्या बनी हुई है। गांव के प्राथमिक स्कूल के ठीक सामने नाडेप में कूड़े का अंबार लगा रहता है, लेकिन न तो पंचायत के अधिकारियों को इसकी सुध है और न ही ग्राम के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं। गांव में ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला के सामने लंबे समय से गंदगी का ढेर लगा है। दूषित माहौल से छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। स्कूल व आसपास का माहौल प्रदूषित हो गया है। छात्र दूषित वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कूड़े की सफाई के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। हाल ही मे जनपद सीईओं संदीप डाबर ने भी ग्राम पंचायत का दौरा किया था यह कचरे का ढेर पंचायत कार्यालय के पास ही है। फिर भी तक नही हटाया गया। साथ ही नालियों की सफाई भी ठीक समय पर न होने से परेशानी आती है। जगह-जगह नालियों का पानी सड़कों पर फैला रहता है। बारिश के दिनों में यहां लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। वाहनों का आवागमन भी प्रभावित होता है। ग्रामीणों एवं शाला के शिक्षकों की मांग है कि स्कूल के सामने कूड़ा फेंकने के स्थान को बदल देना चाहिए, जिससे बच्चों की परेशानी दूर हो सके।
नालियों में गंदगी का राज
शासन-प्रशासन ने स्वच्छता अभियान तो जोर-शोर से चलाया, लेकिन गांवों में आज भी नजर नहीं आ रही है। वहीं ग्राम पंचायत मांगरोल में ग्राम पंचायत द्वारा नालियों में साफ सफाई नहीं की जा रही है। इसके चलते मुख्य रास्तों से लगातार नालियों का पानी भरा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार इसे अनदेखा करते हुए नजर आ रहे है।
अधिकारी के संज्ञान में फिर भी निराकरण नही
शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक मुकेश रिछारिया ने बताया कि स्कूल के आसपास गंदगी होने के चलते वहां आवारा पशु भी घूमने लगे हैं। यहां पशु बच्चों को कब निशाना बना लें, कोई नहीं जानता। इस समस्या के समाधान के लिए जनपद सीईओं साहब जब पंचायत में दौरे पर आए थे तो उनको इस समस्या से अवगत करा दिया गया था। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
सफाई कर्मचारी बने समस्या
पंचायत सचिव सुरेंद्र राजपूत का कहना है। कि साफ सफाई पंचायत में समय संमय पर होती रहती है लेकिन ग्राम में सफाई कर्मचारी की कोई व्यवस्था नही है। उन्हे दूर से बुलाना पड़ता है। इसलिए ग्राम में गंदगी हो रही है। जल्द ही सफाई कर्मी को बुलाकर नाडेप की सफाई कराकर कही ओर कचरे का प्रबंधन किया जाएगा।
सचिव को निर्देश दे दिए गए
जनपद सीईओं संदीप डाबर का कहना है कि सचिव को कचरा हटाने के निर्देश दे दिए गए है। मेरे संज्ञान में स्कूल की समस्या है जल्द ही उसका निराकरण कर दिया जाएगा। बारिश के कारण कचरा हटने में देरी हो रही है। बारिश बंद होते ही नाडेप की सफाई करा दी जाएगी।