नगर में आगामी त्योहारों का शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ आयोजन सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । नायब तहसीलदार एस एस रघुवंशी और थाना प्रभारी प्रवीण उईके ने शांति समिति की बैठक ली है।
बैठक में थाना प्रभारी प्रवीण उईके ने कहा कि सभी त्यौहार शांति, सद्भाव और प्रेम से मनाए जाएंगे। क्योंकि सभी त्यौहार प्रेम और सद्भाव का संदेश देते है। वही बैठक मे मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक सहित समस्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।