ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छत से सीमेंट का स्लैब गिरने से यात्री घायल, ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

Passenger injured when cement slab fell from roof at Gwalior railway station sent to trauma center

हादसे में घायल हुआ यात्री।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में एक यात्री घायल हो गया। यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकाल रहा था, इस दौरान छत से सीमेंट का स्लैब उस पर गिर गया। इससे उसके सिर में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और जीआरपी ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया है।

बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिससे स्टेशन का पुराना भवन भी प्रभावित हो रहा है। बालाबाई का बाजार निवासी हर्षित गुप्ता को सोमवार को बाहर जाना था। उन्होंने घर से ही एटीएस एप के जरिए झांसी जाने के लिए टिकट बुक किया था। जब वह स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंचा तो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग से टिकट निकालने की प्रोसेस करने लगा। इस दौरान छत से आरसीसी की स्लैब उसके सिर पर गिर गई, जिससे वह घायल हो गया। हर्षित से सिर से खूब बहने लगा।

वहां मौजूद यात्रियों ने मामले की जानकारी डिप्टी एसएस स्टेशन निदेशक को दी। जिसके बाद हर्षित को स्टेशन निदेशक के कक्ष में बैठाया गया और रेलवे डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार भी दिया गया। लेकिन, सिर में अधिक दर्द होने के कारण रेलवे अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। हर्षित ने इस मामले की शिकायत रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराई है। साथ ही मुआवजे भत्ते की मांग भी की है।

इस हादसे के दौरान एक और लापरवाही सामने आई। दरअसल, हर्षित को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन वह काफी देर तक नहीं आई। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने एम्बुलेंस के नोडल ऑफिसर को फोन किया, तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इस सब में आधा घंटे से अधिक समय बीत गया। ऐसे सवाल यह खड़ा होता है कि अगर, यात्री की हालत गंभीर होती तो एम्बुलेंस के देरी से आने पर बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!