Panna News: अजयगढ़ किले में खजाने की खोज में अब तक का सबसे बड़ा उत्खनन

Panna News: The biggest ever excavation for treasure in Ajaygarh Fort

अजयगढ़ किले में की गई खुदाई।

पन्ना जिले में अजयगढ़ के ऐतिहासिक अजयपाल किले में खजाने का रहस्य लंबे समय से बरकरार है। यहां किले के द्वार पर रहस्यमय लिपि में लिखी गई। पहेली में खजाने का रहस्य छिपे होने की बात कही जाती है, जिसे अब तक कोई भी सुलझाने में कामयाब नहीं हुआ। समय-समय पर कई लोग खजाने की तलाश के लिए यहां वहां खुदाई करते रहे हैं, लेकिन इस बार अब तक की सबसे बड़ी खुदाई का मामला सामने आया है।

ऊंचे पहाड़ पर स्थित प्राचीन किले के रंग महल के बगल में खुदाई करते हुए धन के लालची तहखाना तक पहुंच गए। धीरे-धीरे लोगों तक ये खबर फैल गई। मामले में वन विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पुरातत्व विभाग के अधिकारी अजयगढ़ पन्ना के बजाय खजुराहो में रहते हैं। वन कर्मियों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है।

ऐतिहासिक किले में रिटर्निंग बाल और मार्ग निर्माण में वन विभाग लंबे समय से बाधा डालती रही है। यहां से पत्थर और लकड़ी ले जाने पर भी वन विभाग कार्रवाई कर देता है, लेकिन धन के लालच में खुदाई करने वाले इतनी गहराई तक पहुंच गए और वन विभाग एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी। फिलहाल अजयगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!