घाट पर लगी ग्रामीणों की भीड़
दमोह जिले के नोहटा थाना के हटरी गांव में शनिवार सुबह हुए मगरमच्छ के हमले के 24 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को मासूम का शव मिल गया है। शनिवार सुबह मगरमच्छ 8 वर्षीय मासूम को अपने जबड़े में दबोच कर ले गया था। घटना के बाद गांव के लोग पूरी रात नदी किनारे बैठे रहे। उन्हें उम्मीद थी कि हो सकता है रात में मासूम का शव मगरमच्छ छोड़ दे और वह उन्हें मिल जाए। इसी बीच नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह पर भी मगरमच्छ ने फिर से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गए। लोगों ने मगरमच्छ का एक वीडियो भी बनाया है। मगरमच्छ काफी बड़ा बताया जा रहा है।