Damoh News: मगरमच्छ द्वारा मारे गए मासूम बच्चे का शव नदी किनारे मिला

Damoh News: Dead body of an innocent child killed by a crocodile was found on the river bank

घाट पर लगी ग्रामीणों की भीड़

दमोह जिले के नोहटा थाना के हटरी गांव में शनिवार सुबह हुए मगरमच्छ के हमले के 24 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को मासूम का शव मिल गया है। शनिवार सुबह मगरमच्छ 8 वर्षीय मासूम को अपने जबड़े में दबोच कर ले गया था। घटना के बाद गांव के लोग पूरी रात नदी किनारे बैठे रहे। उन्हें उम्मीद थी कि हो सकता है रात में मासूम का शव मगरमच्छ छोड़ दे और वह उन्हें मिल जाए। इसी बीच नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह पर भी मगरमच्छ ने फिर से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गए। लोगों ने मगरमच्छ का एक वीडियो भी बनाया है। मगरमच्छ काफी बड़ा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!