Pakistan cricket board announce :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए तीन शहरों की घोषणा की, क्या भारतीय टीम यात्रा करेगी?

Cities For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी, ये सवाल बना हुआ है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स बताया गया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी बीच पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तीन शहरों का नाम घोषित कर दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी का चयन किया है. लाहौर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शहरों के चुनाव पर मोहर लगाई.

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, “हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का शेड्यूल भेज दिया है. आईसीसी की सिक्योरिटी टीम आई थी और हमारी बहुत अच्छी मीटिंग हुई. उन्होंने यहां इंतज़ामों को देखा और हम उनके साथ स्टेडियम अपडेट का प्लान भी शेयर करेंगे. हम लगातार आईसीसी की टच में बने हुए हैं. हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम अच्छा टू्र्नामेंट होस्ट करें.”

क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सवाल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है कि क्या टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी? हाल ही आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करन से मना कर दिया. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि 2023 में खेले गए एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करती है या फिर इस दफा भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!