
माखननगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में यूथ रेड क्रॉस के अंतर्गत सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर श्रमदान एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर श्रमदान किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों ने परिसर की साफ-सफाई कर “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया।
श्रमदान उपरांत स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने नारे लगाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. कविता दुबे (कार्यक्रम अधिकारी), प्रो. आई.एस. रासेयो एवं डॉ. राजकुमार पटवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने युवाओं की सहभागिता की सराहना करते हुए सेवा और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।