यह स्मार्टफोन Oppo A78 5G की जगह लेगा। इसका मुकाबला OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Vivo T2 5G और Samsung Galaxy M34 5G से होगा। इसका प्राइस 19,999 रुपये है। इसे Glowing Green और Mystery Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग कंपनी के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए कराई जा सकती है। इसकी बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ICICI Bank, Kotak Bank, IDFC First, AU Finance Bank, One Card और BoB के कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 4,000 रुपये तक प्राइस घट सकता है।
Oppo A79 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन 90 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसमें 7 nm MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ 8 GB का LPDDR4X RAM और 128 GB की स्टोरेज है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से बिना इस्तेमाल वाली स्टोरेज से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट, USB OTG और GPS के विकल्प हैं। देश में तीसरी तिमाही में तीन प्रतिशत घटी हैं। दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने 79 लाख यूनिट्स की शिपमेंट और 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi इस मार्केट में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद Vivo, Realme और Oppo हैं।