Narmadapuram/ दीपक शर्मा : सोहागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने आज हजारों समर्थकों के साथ वाटिका गार्डन से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक रैली निकाल कर अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सविता दीवान शर्मा के भाजपा पर जाने पर पुष्पराज पटेल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है|। वहीं क्षेत्र के समाजसेवी उमेश मित्तल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना दूसरा नामांकन दाखिल किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।