बालों के लिए प्याज का रस और एलोवेरा

onion_with_aloevera- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL
onion_with_aloevera

बालों के लिए प्याज का रस और एलोवेरा: प्याज का रस बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और फिर बालों की ग्रोथ बढ़ता है। इसके अलावा ये हर्बल उपाय आपके बालों की सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये आपके बालों की जड़ों में कोलेजन को बूस्ट करता है और इसकी रंगत को बेहतर बनाए रखता है। लेकिन, आज हम प्याज और एलोवेरा (onion and aloe vera for hair growth) के इस्तेमाल की बात करेंगे कि कैसे ये बालों के लिए फायदेमंद है।

बालों के लिए प्याज का रस और एलोवेरा के फायदे-Onion juice with aloe vera benefits in hindi

1. हेयर डैमेज में मददगार

हेयर डैमेज में प्याज का रस और एलोवेरा बहुत फायदेमंद है। ये असल में सल्फर और किरेटिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। ये प्रोटीन से भरपूर है और हेयर डैमेज को सही करता है। ये आपके हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी रखता है और इनकी ग्रोथ बढ़ता है। ये आपके बालों की कंडीशनिंग करता है और बालों को हेल्दी रखता है।

aloevera

Image Source : SOCIAL

aloevera

2. स्कैल्प को हेल्दी रखने में मददगार

प्याज का रस एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और ये हेयर सेल्स को हेल्दी रखता है। ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और बालों को झड़ने से बचाता है। इसके अलावा ये स्कैल्प में सूजन को रोकता है और आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इस प्रकार से ये बालों को हेल्दी रखता है। इसके अलावा ये एंटीडैंड्रफ भी है और स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ से बचाता है।

बालों के लिए प्याज का रस और एलोवेरा कैसे इस्तेमाल करें-How to make onion and aloe vera juice in hindi

बालों के लिए प्याज का रस और एलोवेरा कई प्रकार से फायदेमंद है। आपको करना ये है कि प्याज के रस को एलोवेरा के साथ मिला लें और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से अपना बाल वॉश करें। थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू कर लें। तो, इन तमाम कारणों से आपको अपने बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!