Makhannagar : Deepaksharma / सकल जैन समाज माखननगर ने पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन गुरूवार को 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याण व अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उल्लास पाटनी बताया कि 10 दिन से चल रहे पर्यूषण पर्व में प्रातः स्थानीय श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर जी में अभिषेक ,शांति धारा एवम दश लक्षण धर्म की पूजन का आयोजन किया गया। वही अंतिम दिन आज 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू सुबह मंदिर जी में चढ़ाया गया तथा दोपहर में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर मंगलवारा रोड से अनंत चतुर्दशी पर श्री जी विमान शोभायात्रा का चल समारोह निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ तारण तरण चेत्यालय पहुंची। जहां छिंदवाड़ा से पधारे पंडित जी ने शोभायात्रा का महत्व समझाया । जुलूस में सकल जैन समाज, मारवाड़ी समाज,लायंस क्लब,योग साधना परिवार का विशेष सहयोग रहा।