कांग्रेस ने हाल ही में की थी नारी सम्मान योजना की घोषणा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बहनों को हर महीने 1500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। पार्टी की ओर से हाल ही में इसे लेकर नारी सम्मान योजना की घोषणा की गई है। नारी सम्मान योजना की शुरुआत आगामी नौ मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इसी दिन सुबह 11 बजे गांधी चौक में एक कार्यक्रम आयोजित कर योजना के आवेदन वितरित करने की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संगठन प्रभारी जगदीश सैनी उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सशक्त बेटी, समृद्ध नारी एवं नारियों का सम्मान, मध्यप्रदेश का अभियान का नारा दिया है।
‘बहनों के साथ की जा रही धोखाधड़ी’
अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना के नाम पर राज्य की बहनों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस योजना के आवेदन भरने में महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे अपना घर-बार छोड़ कर हफ्तों से कियोस्क सेंटरों मे केवाईसी, आधार लिंक आदि पचड़ों को पूरा करने में लगी हुई हैं। लेकिन यह काम नहीं हो पा रहा है। वहीं, योजना में जानबूझ कर इतने नियम लगा दिए गए हैं कि कई बहनों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। मुख्यमंत्री के इस अपमान का बदला प्रदेश की बहनें उन्हें हरा कर देंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी, बहनों को हर महीने 1500 रुपये और मात्र 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की योजना लागू कर दी जाएगी।