माखननगर अस्पताल कांड में शामिल अधिकारी – कर्मचारी का जल्द होगा खुलासा

Makhannagar: माखननगर के सरकारी अस्पताल में हुए कांड की जांच कुछ दिनों से चल रही थी। वह पूरी हो चुकी जल्द ही इस संबंध में ओर खुलासा होने की संभावना है। सीएचएमओं दिनेश दहलवार ने देनवापोस्ट को बताया कि एक दो दिनों में जांच रिर्पोट आ जाएगी उसके बाद संबंधित लोगो पर उचित कार्यवाही की जावेगी।

सीएमएचओ को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

स्वास्थ विभाग में पदस्थ जिले के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे थे। जांच टीम में शामिल वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के बयान दर्ज नहीं हो सके थें, क्योंकि वे उस समय छुट्टी पर थे, अब उनके बयान दर्ज हो चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही सीएमएचओ को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े‘देनवापोस्ट’ की खबर का बड़ा असर, माखननगर सरकारी अस्पताल की जांच शुरू…

देनवा पोस्ट के स्टिंग के बाद जागा प्रशासन

माखननगर के सरकारी अस्पताल से सामान प्राइवेट अस्पताल में जाने का मामला बहुत दिनों से गर्माया हुआ था। इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चीजे वायरल भी हो रही थीं, अखबार में भी कुछ तथ्य प्रकाशित हुए थे, लेकिन देनवा पोस्ट के स्टिंग आपरेशन के बाद सारी चीजों का खुलासा हुआ, जिसके बाद प्रशासन जागा और देनवा पोस्ट में खबर चलने के दूसरे दिन ही टीम गठित कर जांच के लिए माखननगर अस्पताल भेज दी। जिसकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है जल्द ही सीएचएमओं को सोपी जाना है उसके बाद कई ओर खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़े माखननगर अस्पताल कांड के बाद कुछ कर्मचारी गए छुट्टी पर, ड्यूटि पर आते ही दर्ज होंगे बयान

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!