लॉन्च होने के 7 महीने के भीतर भारती एयरटेल 5जी सेवा मुंबई में 20 लाख ग्राहकों तक पहुंच गई

 

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel के मुंबई में 5G नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या 20 लाख तक पहुंच गई है। कंपनी ने सात महीने पहले 5G सर्विस लॉन्च की थी। देश में मुंबई ऐसा पहला शहर है जिसके सभी क्षेत्रों में 5G की कवरेज है। इन क्षेत्रों में मुंबई के अलावा नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण डोंबीवली और मीरा भायंदर शामिल हैं।  

 

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, “भारती एयरटेल ने मुंबई में अपने 5G नेटवर्क पर 20 लाख कस्टमर्स का स्वागत किया है। इस सर्विस के लॉन्च के केवल सात महीनों में यह ग्रोथ हासिल की गई है।” कंपनी के CEO, Vibhor Gupta ने कहा, “हम मुंबई में 20 लाख से अधिक कस्टमर्स के 5G की पावर का इस्तेमाल करने से उत्साहित हैं।” कंपनी की 5G सर्विस 3,500 से अधिक शहरों और कस्बों में उपलब्ध है। हाल ही में एयरटेल ने देश भर में अपने इस नेटवर्क पर एक करोड़ से अधिक कस्टमर्स का आंकड़ा पार किया था। कंपनी की योजना इस वर्ष सितंबर तक इस सर्विस को प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने की है। 

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने इस हाई-स्पीड नेटवर्क के 406 शहरों में पहुंचने की जानकारी दी है। पिछले महीने टेलीकॉम कंपनियों ने 50-100 mbps तक की रेंज में हाई-स्पीड डेटा सर्विसेज देने के लिए केंद्र सरकार से 6 GHz बैंड की मीडियम फ्रीक्वेंसी रेंज में उपलब्ध स्पेक्ट्रम को मोबाइल टेलीकॉम सेगमेंट के लिए रखने की मांग की थी। यह मांग करने वालों में Reliance Jio और Airtel शामिल हैं। 

इस बारे में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को मीडियम बैंड स्पेक्ट्रम में 2 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी औ 6 Ghz बैंड में उपलब्ध 1,200 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी की जरूरत है। पत्र में कहा गया है, “लाइसेंस्ड 6 Ghz कमर्शियल सफलता और 5G NR, 5.5 G और 6G के लिए बेहतर है। अधिक जनसंख्या वाले शहरों में डाउनलिंक के लिए 100 Mbit प्रति सेकेंड और अपलिंक के लिए 50 Mbit प्रति सेकेंड की डेटा स्पीड के लिए मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में अतिरिक्त 2 Ghz स्पेक्ट्रम की जरूरत होगी।” सरकार ने 6 Ghz बैंड को मोबाइल, फिक्स्ड वायरलेस (वाई फाई) और फिक्स्ड सैटेलाइट सर्विसेज के लिए रखा है। 

 

 

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!