Nothing Phone 2a : स्पेशल एडिशन आज भारत में लॉन्च, नीले रंग का डिजाइन, जानिए स्पेसिफिकेशन डिटेल

Nothing Phone (2a) को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था। अब इसी फोन का एक स्पेशल एडिशन कंपनी भारत के लिए लॉन्च करने जा रही है। Nothing ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। साथ ही इसका टीजर Flipkart पर जारी कर दिया गया है। कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है। टीजर देखकर क्या कुछ पता चलता है इस नए Nothing Phone (2a) के बारे में, आइए जानते हैं।Nothing Phone (2a) इंडिया स्पेशल एडिशन आज लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह फोन को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगी। इसके डिटेल्स अभी तक कंपनी ने पर्दे में ही रखे हैं, लेकिन Nothing फोन फैंस के लिए एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। Flipkart पर फोन का टीजर लाइव हो चुका है। टीजर देखकर पता चलता है कि डिजाइन के साथ कंपनी बहुत कुछ बदलाव नहीं किया है। लेकिन कलर बदल गया है। टिप्स्टर @Technerd_9 ने दावा किया है कि फोन ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर ने पोस्ट में फोन टीजर इमेज भी शेयर की है।

नथिंग फोन 2ए के लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने घोषणा कर दी थी कि वह स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगी। रोचक रूप से इसके लिए कम्युनिटी यूजर्स की ओर से सुझाव भी मांगे गए थे। Nothing के को-फाउंडर Carl Pei ने हाल ही में X पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि उन्हें कम्युनिटी मेंबर्स की ओर से 400 एंट्री मिली हैं जो स्पेशल एडिशन के बारे में हैं। रोचक रूप से इनमें से कुछ एंट्री कंपनी के नए वेरिएंट से मेल खाती हुई बताई गई थीं।

इसलिए अब यह देखना और भी रोचक होगा कि कंपनी स्पेशल एडिशन को कितना स्पेशल बनाने जा रही है। नथिंग के कम्युनिटी पेज पर फोन के रेंडर्स भी शेयर किए गए हैं।

संभावित रूप से कंपनी फोन का ब्लू वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

संभावित रूप से कंपनी फोन का ब्लू वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
Photo Credit: Nothing Community

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Nothing Community

अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा इससे पहले आए मॉडल के स्पेसिफिकेशंस से लगाया जा सकता है।

Nothing Phone (2a) specifications

Nothing Phone 2a Android 14-आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन में HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, और 1300 nits पीक ब्राइटनेस है। Nothing Phone 2a में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro SoC शामिल है, जिसके साथ 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।

फोन में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। नथिंग फोन 2a में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें IP54-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोधी बिल्ड मिलती है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!