खबर आपके काम की : जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का सबसे नया और आसान तरीका, स्टेप वाइज जानिए

खबर आपके काम की : अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं. देश के कई बड़े बैंक देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए अभियान चला रहे हैं।

Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का सबसे नया और आसान तरीका, स्टेप वाइज जानिए

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और देशभर के लाखों पेंशनर्स बैंकों में जाकर, ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से अपने साइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जमा कर रहे हैं. हालांकि बैंकों में अब पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना बेहद आसान हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं. देश के कई बड़े बैंक देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए अभियान चला रहे हैं.

जीवन प्रमाण पत्र क्यों जरूरी

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के पीछे का कारण यह है कि इससे पुष्टि हो सके कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं. सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) ने फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा प्रदान की है। देशभर में केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। जो पेंशनर्स बैंक नहीं जाना चाहते हैं, उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस ऑथेटिकेशन से करना सबसे आसान तरीका है।आज हम आपकों इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन से कैसे जमा करें

स्टेप 1: पेंशनर्स को Google Play Store से आधार फेस आरडी (Early Access) डाउनलोड करना है और इसे अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना है. साथ ही अपने फोन में जीवन प्रमाण एप्लिकेशन भी डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2: ‘जीवन प्रमाण’ एप्लिकेशन ओपन करने के बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन स्क्रीन पर जाना होगा. यहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित पर्सनल डिटेल देनी होगी।

स्टेप 3: अपनी डिटेल दर्ज करने के बाद पेंशनर को मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) को सबमिट करना होगा।

स्टेप 4: ऐप अब पेंशनर को एक स्क्रीन पर ले जाएगा जहां उन्हें आधार नंबर और नाम दर्ज करना होगा, बॉक्स को चेक करना होगा और Scan को सेलेक्ट करना होगा. अब फेस स्कैन को ऑथराइज करना होगी और Yes पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

स्टेप 5: ऐप फेस स्कैन के लिए गाइडलाइन प्रोवाइड करेगा और जारी रखने के लिए यूजर्स को ‘I am aware of this’ चेकबॉक्स सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद ऐप उनके चेहरे की फोटो खींच लेगा।

स्टेप 6: ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन के बाद पेंशनर ऑथेंटिकेशन के लिए एक स्क्रीन दिखाई देगी, जहां पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर और वैकल्पिक रूप से ईमेल एड्रेस डालना होगा।

स्टेप 7: अब यूजर्स अतिरिक्त जानकारी जैसे पूरा नाम, पेंशन का प्रकार, सैंक्शनिंग अथॉरिटी, डिसबर्सिंग एजेंसी, पीपीओ नंबर और खाता नंबर देना होगा।इसके अलावा, उन्हें डिक्लियरेशन की पुष्टि करनी होगी और जानकारी सबमिट करनी होगी।

स्टेप 8: इसके बाद यूजर्स फेस स्कैन के लिए कंसेंट (सहमति) और परमिशन दे सकते हैं। स्कैनिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी और पूरा होने पर पेंशनर को उनके मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाण आईडी और पीपीओ नंबर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!