Neemuch News: डॉक्टर का अपहरण करने और एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Crime News Demo

डॉक्टर का अपहरण कर एनडीपीएस का केस बनाकर फंसाने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में नीमच की केंट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरौती के रूप में वसूले गए 7 लाख 50 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी सीबीएन में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है।

नीमच केंट थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 30 अप्रैल को फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविंद अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी ने केंट थाने पर सूचना दी कि मेरा लाइफ टाइम फार्मा नाम से जारोली कॉम्प्लेक्स महाराणा बंगला नीमच में मेडिकल स्टोर है। मेरा लड़का डॉक्टर नवीन अग्रवाल दंच चिकित्सक है जो महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान से डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ग्वालटोली नीमच में महिमा डेंटल क्लिनिक पर कार्य करता है। 29 अप्रैल को मेरा लडका नवीन महिमा ग्वालटोली गया था जो वापस नहीं। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था।

अपहरण के बाद बदमाशों मांगे 20 लाख

29 अप्रैल को रात्रि करीबन 8 बजे हेमंत अग्रवाल के मोबाइल नंबर पर अपहृत नवीन के मोबाइल नंबर से फोन आया ओर हरेन्द्र चौधरी नामक व्यक्ति ने नवीन के पिता हेमंत अग्रवाल को बताया कि तुम्हारे लड़के नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है। आप 20 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड़ देंगे, यदि नहीं दिए तो केस बना देंगे। 30 अप्रैल को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला कि जल्दी पैसे की व्यवस्था करो ओर आकर मिलो तब मैं उनके बताये अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहा तीन व्यक्ति मिले, जिन्होंने मुझे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रुपये लेकर बुलाया।

पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर की गई घेराबंदी

मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमच केन्ट थाने से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा फरियादी द्वारा बताए गए स्थान पर गोपनीय रूप से पुलिस टीम लगाई गई।  कुछ देर बाद तीन व्यक्ति अपहृत डॉक्टर नवीन अग्रवाल को साथ लेकर दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे।  डॉक्टर नवीन के पिता हेमंत अग्रवाल ने जैस  ही आरोपियों को 07 लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग दिया वैसे ही पहले से बैठी पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनसे नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठडी बागपत हरियाणा, प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचन्द्र धनगर (22) निवासी भडभडिया थाना नीमच केन्ट तथा धर्मेन्द्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपुत (25) निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ़ जिला नीमच का होना बताया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डॉ. नवीन अग्रवाल को बदमाशों से मुक्त करवाया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से नगदी 7 लाख 50 हजार रुपये फिरौती की रकम, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल जब्त किए।

अपहरण के केस में मुख्य आरोपी एनसीबी में है पदस्थ

पुलिस सूत्रों की मानें तो डॉक्टर नवीन अग्रवाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी हरेंद्र चौधरी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कोटा यूनिट में सब इस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। हरेंद्र चौधरी जो की पूर्व में नीमच नारकोटिक्स में पदस्थ था केन्द्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स के सब इस्पेक्टर हरेंद्र सिंह चौधरी कों धारा 364,365 में गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!