Makhannagar News : महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ

माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में साप्ताहिक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज बैरवा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम MPCST और NCSTC के सहयोग से महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत अगले एक सप्ताह से विज्ञान पखवाड़े के रूप में विविध प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही विद्यार्थियों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी प्रस्तुत किये जायेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!