
सोहागपुर: सूत्रो से खबर आ रही है कि आज फिर सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में एक भालू की मौत हो गई है।सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के कुप्रबंधन के चलते कुछ दिन पहले हाथी,शेर,हिरण व अन्य जानवरो की अचानक मौत का मामला अभी शांत भी नही हुआ। आज फिर एक नया मामला सामने आ गया है।आखिर अब सतपुडा टाइगर रिर्जव में वन्यप्राणी कैसे सुरक्षित रह पायेगे ऐसे कई सवाल उठ रहे है ? आखिर विभाग मे पदस्थ आला अधिकारी, कर्मचारीयो की लापरवाही के चलते लगातार जानवर मौत निवाला बनते जा रहे है। यह एक बड़ा जॉच का विषय है इस संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल कोई कार्रवाई करनी चाहिए, नही तो जंगल के बेजुबान जानवर ऐसे ही मौत के आगोश मे समाते रहेगे।आश्चर्य की बात यह है कि इन जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को मोटी तनखा तो सरकार देती है लेकिन फिर जंगल में जानवरों की सुरक्षा करने में असहाय क्यो इस प्रकार की घटनाएं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं।