Makhannagar : पटवारी संघ तहसील इकाई माखन नगर के बैनर तले विगत 25 दिनों से आंदोलनरत पटवारियों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विगत 25 वर्षो से लंबित 2800 ग्रेड पे एवम अन्य मांगो को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे केबिनेट मंत्री मान. राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, मान ओ.पी. एस भदौरिया, स्थानीय विधायक मान. ठाकुर विजयपाल सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल को जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पटवारियों की हड़ताल से नामांतरण, बंटवारे, खसरा खतौनी, जाति प्रमाण पत्र , ई डब्ल्यू एस आदि कार्य ठप्प होने से किसान ,छात्र एवम आमजन परेशान हो रहे है, साथ ही फसल गिरदावरी दर्ज न होने से किसानों के फसल पंजीयन नही हो पा रहे है। ज्ञापन देते समय तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह रघुवंशी ,नीरज सेन, पंकज चतुर्वेदी, प्रवीण चौधरी, भरत मिश्रा, वीरेंद्र अहिरवार, बलराम दुबे, पवन चौधरी, योगेंद्र कुमार, विकास खोटे, विकास काबरे, जितेंद्र उइके, रफीक खान, धर्मेंद्र मेहरा, अशरफ खान, विशाल शर्मा, गौरव दुबे, निकिता राजपूत, दीपा चौरसिया, काजल आमे, रुचि शर्मा, सुरभि वाजपेयी, रीना मेहरा, राजेश यादव, प्रतीक शर्मा आदि पटवारी गण मौजूद रहे।
Narmadapuram : जनता का आशीर्वाद तो मिला, पर चोरी की बिजली से रोशन किया पंडाल