Narmadapuram News: इटारसी-नर्मदापुरम में सराफा कारोबारियों को ठगने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, आनलाइन भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर कर रहे थे ठगी

Narmadapuram News: इटारसी-नर्मदापुरम में सराफा कारोबारियों को ठगने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, आनलाइन भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर कर रहे थे ठगी
सीसीटीवी में कैद आरोपित युवक।

नर्मदापुरम: चार दिन पूर्व इटारसी के गुप्ता ज्वेलर्स एवं नर्मदापुरम के सांवरिया ज्वेलर्स में पहुंचकर ठगी करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने उक्त सराफा कारोबारियों को एनईएफटी एवम कोटक महिंद्रा बैंक का फर्जी पेमेंट स्क्रीनशाट दिखाकर करीब तीन लाख रुपये के जेवर ठग लिए थे। एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी के अनुसार युवक एमबीए डिग्रीधारी हैं। साथ ही आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलने के लिए दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को पांच घंटे के अंदर दोनों जगह घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक से भागे थे, जिन्हें जांच में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस पूरी घटना का पर्दाफाश करेगी। दोनों आरोपित नर्मदापुरम में सराफा कारोबारी सांवरिया ज्वेलर्स के संचालक जगदीश सोनी की दुकान सोने की चेन, अंगूठी एवं इटारसी में सुधीर गुप्ता की शाप से 85 हजार की चैन लेकर बदमाश भाग गए थे। आरोपित छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। इनके दिए गए मोबाइल नंबर भी भिलाई की लोकेशन बता रहे थे। बदमाशों ने बैतूल समेत अन्य जगह भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ के बाद मामले की जानकारी आज सार्वजनिक करेगी।

ऐसे की थी ठगी

नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर 29 अप्रैल की शाम करीब 6.15 बजे दोनों युवक ग्राहक बनकर नर्मदापुरम के सांवरिया ज्वेलर्स शाप पर पहुंचे थे। उन्होंने सोने की अंगूठी और एक चेन पसंद की। दुकानदार से दोनों का बिल बनाने को कहा। दुकानदार ने वजन तौलकर 117500 रुपये का बिल बनाया, तो आनलाइन भुगतान के लिए उन्होंने दुकानदार से उसका बारकोड देने को कहा। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से थोड़ी देर भुगतान का दिखावा किया और बोले कि इस पर 2 हजार रुपये से ज्यादा पेमेंट नहीं होगा। हम अपने पापा को बार कोड और खाते की जानकारी भेजकर पूरा भुगतान करा देते हैं। इसके बाद उन्होंने एक मोबाइल नंबर पर काल किया। बाद में एनईएफटी का एक पेमेंट मैसेज दिखाकर कहा कि पेमेंट खाते में हो गया। दुकानदार को लगा कि पेमेंट हो चुका है। इसके बाद बिल और ज्वेलरी लेकर युवक वहां से चंपत हो गए। थोड़ी देर बाद भी बैंक से मैसेज नहीं आने पर दुकान संचालक ने खाता चेक किया। जब कोई पेमेंट नहीं दिखा तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी की भनक लगी। जिसके बाद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

इटारसी में भी की वारदात

29 अप्रैल को नर्मदापुरम में ठगी करने से पहले दोनों युवक इटारसी के सराफा बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स पर पहुंचे। दुकान संचालक सुधीर गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे दोनों युवक बाइक से उनकी दुकान आए। ग्राहक बनकर चेन दिखाने को कहा, दोनों ने काफी जेवर देखने के बाद करीब सवा तोला 12 ग्राम की एक चेन पसंद कर ली। इसका बिल राकेश दुबे नाम से बनाने काे कहा, अपने घर का पता 13-बी रेलवे कालोनी दर्ज कराया। एक युवक ने कहा कि वह जबलपुर में पढ़ता है। गुप्ता ने कुल 88500 रुपये का बिल बनाकर दिया, इसके बाद एक युवक ने कहा कि उसके पिताजी आनलाइन पेमेंट करेंगे, कोई बार कोड या नंबर दीजिए। गुप्ता ने एक नंबर देकर इस पर पेमेंट को कहा, जिसके बाद अपने पिता का बताकर युवक ने एक नंबर पर काल किया, थोड़ी देर बाद युवक ने एक स्क्रीन शाट बताया, जिसमें यह राशि कोटक महिन्द्रा के बैंक खाते से रिसीव होने की जानकारी दी। गुप्ता को लगा कि भुगतान हो गया है, जिस परीचित के नंबर पर उन्होंने पेमेंट कराया था, उसने कहा कि पेमेंट का मैसेज नहीं आया है, लेकिन गुप्ता को लगा कि कई बार पेमेंट आने में देरी हो जाती है। इस तरह झांसा देकर दोनों युवक कीमती चैन लेकर दुकान से निकल गए। दूसरे दिन तक जब उनके खाते में पेमेंट नहीं आया, तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा लगा, इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी। दुकान में लगे कैमरों में दोनों युवकों के चेहरे कैद हो गए थे। जब यह वायरल हुए तो अन्य सराफा कारोबारियों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी यही युवक दो तीन दुकानों पर गए थे। लेकिन वे ठगी नहीं कर सके।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!