Narmadapuram: नेशनल हाईवे 69 स्थित इटारसी रोड रसूलिया में शनिवार शाम को चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। कुछ ही पल में ट्रक जलकर खाक हो गया। घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी। जिस जगह पर ट्रक को रोका गया था उसके पास ही कुछ दुकाने थी। दुकानदार घबरा गए थे, लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा थी। कुछ देर बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रक छिंदवाड़ा परासिया की ओर जाना बताया जा रहा है। पुलिस ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को भी खोज रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंकित ने बताया कि वह बाजार जा रहा था इसी दौरान देखा कि ट्रक में आग लगी हुई है। वहां मौजूद लोगों से जानकारी मिली कि विस्फोट के बाद आग लगी है। संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।