नर्मदापुरम लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक विनीत कुमार मालवीय की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई। तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
चिकित्सकों के मृताबिक हृदयगति रुक जाने के कारण शिक्षक का निधन हुआ है। चुनाव ड्यूटी के दौरान निधन होने पर शासन स्तर पर 15 लाख रुपये की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने मदद के लिए पत्र शासन स्तर पर भेजा है।
परिवार की आर्थिक सहायता
जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत ने बताया कि शिक्षक विनीत कुमार मालवीय शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बोरना मिठठा में पदस्थ थे। लोक सभा निर्वाचन में पीठासीन कार्मिक सेंट पेट्रिक हायर सेकंडरी स्कूल सोहागपुर में कक्ष क्रमांक तीन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही निधन हो गया।
निर्वाचन कार्यों का दायित्व निर्वाहन करते हुए निधन होने के कारण शासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी को पत्र लिखा है। सीईओ ने बताया कि शिक्षक मालवीय के स्वजन को जल्द से जल्द मदद मिले इसके लिए प्रयास किए गए हैं।