Narmadapuram News : पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत पुलिसकर्मी जगजीत को दी श्रद्धांजलि

नर्मदापुरम के माखन नगर थाना अंतर्गत ग्राम समौन में रविवार रात 11:30 बजे कार एवं डंपर के एक्सीडेंट में इटारसी निवासी 32 वर्षीय जगजीत सिंह भाटिया का निधन हो गया था। जगजीत सिंह भाटिया मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक थे, जिनकी पद स्थापना माखन नगर थाने में थी। रविवार रात 11:30 बजे गश्त के दौरान रेत से भरे डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक उन्हें टक्कर मारी। जिससे कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए एवं भाटिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जगजीत सिंह भाटिया का अंतिम संस्कार गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांति धाम शमशान घाट में किया गया। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी, परिवारजन, शुभचिंतक, मित्रो के साथ ही जिला पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह भी दिवंगत पुलिसकर्मी भाटिया को श्रद्धांजलि देने इटारसी पहुंचे। यहां शांतिधाम में एसपी गुरकरन सिंह ने स्वर्गीय भाटिया के शव पर पुष्पहार अर्पित किया। साथ ही एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा, एसडीओपी सोहागपुर चौ. मदन मोहन समर, एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, थाना देहात नर्मदापुरम प्रवीण चौहान, टीआई माखननगर राजपाल सिंह जादौन सहित माखननगर इटारसी थाना स्टाफ एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी स्वर्गीय को श्रद्धांजलि देने शांतिधाम पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद शांति धाम में 2 मिनट की मौन सभा रखकर स्वर्गीय भाटिया को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। पिताजी के स्थान पर पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और पुत्र का भी निधन हो गया परिवार में पत्नी दो बच्चे वे अपने पीछे छोड़ गए हैं। पूरे जिले के पुलिस बल में गम का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!