नर्मदापुरम/दीपक शर्मा : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने का नियम लागू कर दिया गया है। इसके तहत माशिमं की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा से 31 दिसंबर तक लेट फीस जमा कर छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए जमा करवाना होगा। माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं 10वीं की 5 फरवरी और 12वीं की छह फरवरी से शुरू होना है।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, जो निकल चुकी है। इस समय तक अधिकतर विद्यार्थी नियमित फॉर्म जमा करवा चुके हैं। इसके बाद फॉर्म भरने वाले शासकीय हों अथवा निजी स्कूलों के छात्रों के फॉर्म स्वाध्यायी होंगे। स्वाध्यायी में से भी अधिकांश ने फॉर्म जमा करवा दिए हैं। इसके बाद फॉर्म जमा करने वालों के लिए रास्ते खुले रखे, लेकिन इसके लिए मंडल ने विलंब शुल्क बढ़ाकर रखा है।
इस तरह बढ़ाई गई फीस
● जुलाई से 30 सितंबर तक सामान्य शुल्क 1200 रुपए।
● 15 अक्टूबर तक लेट फीस लगी 100 रुपए।
● 31 अक्टूबर तक लेट फीस लगी 2000 रुपए।
● 15 नवंबर तक लेट फीस लगी 5000 रुपए।
● 31 दिसंबर तक लेट फीस दे सकते है 10 हजार रुपए।
लेट फीस का नियम लागू
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के लिए माशिमं ने लेट फीस से फॉर्म जमा करने का नियम लागू किया है। अभी 31 दिसंबर तक फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। इसके लिए उन्हें लेट फीस जमा करने की गाइड लाइन जारी की गई है।