Narmadapuram News : सरपंच को कारण बताओं नोटिस जारी, 23 जनवरी को देना जबाब

दीपकशर्मा / नर्मदापुरम : माखननगर जनपद पंचायत की बुधनी पंचायत की सरपंच ज्योति चौहान के काम में पति मनीष चौहान एवं परिजन हरिनारायण चौहान का हस्तक्षेप सरपंच को भारी पड़ा। देनवापोस्ट को सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओं एस एस रावत ने 19 जनवरी 2024 को बुधनी पंचायत की सरपंच ज्योति चौहान कारण बताओं नोटिस जारी कर कहा कि 23 जनवरी 2024 को जिला पंचायत में अपना पक्ष रखें। उक्त दिनांक को अनुपस्थित या जबाब संतोषजनक नही होने पर पद पृथक की कार्यवाही की जावेगी।

यह है मामला

ग्राम पंचायत बुधनी के शिकायत पत्र के आधार पर हरिप्रसाद बरेले खण्ड पंचायत अधिकारी एवं एच के नायक प्रभारी सहायक यंत्री द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें पति मनीष चौहान एवं जेठ हरिनारायण चौहान द्वारा पंचायत के काम में दखलअंदाजी का प्रयास किया जाता है। वही 15 एवं 28 मार्च 2023 में पंचायत के काम में बाधा एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई थी। वही 25 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना के कार्य करने हेत सचिव को पंचायत भवन की चाबी नही दी गई। जिसकी शिकायत की जनपद पंचायत माखननगर में की गई। मनरेगा बजट का मात्र 9 प्रतिशत ही हुआ एवं 23-24 में बधनी पंचायत द्वारा लक्ष्य पूर्ण नही होने पर कार्यवाही की गई है।

पद से पृथक की कार्यवाही संभव !

सूत्रों की मानों तो बुधनी पंचायत की सरपंच ज्योति चौहान को पद से पृथक करने की कार्यवाही हो सकती है। क्योकि विगत ढेढ़ साल में सरपंच के पति सहित जेठ की कई शिकायत हो चुकी है। सरपंच के परिजनों का पंचायत के सचिवों से विवाद किसी छिपा नही है। वही 7 नंवबर 2022 को मामला माखननगर थाने के तक भी पहंुचा था। जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई थी। इन्ही मामलों पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओं ने सरपंच को एक मौका देते हए जबाब मांगा है। संतोषजनक जबाब नही मिलने पर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत सरपंच पद से पृथक किए जानेे की कार्यवाही हो सकती हेै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!