वायरल वीडियो नर्मदापुरम का बताया जा रहा है। जहां बस पिपरिया से नर्मदापुरम आ रही थी. कॉलेज पर बस अचानक बंद हो गई और बस……..

अभी तक आपने कार और बाइक में लोगों को धक्का लगाते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन जब निजी बस परिवहन के साधन भी धक्के के भरोसे हो जाएं तो बात चिंता करने वाली हो जाती है। चिंता इस बात की है जिन बस परिवहन के भरोसे रोज हजारों लोग सफर करते हैं उन बसों के रखरखाव और यात्री की सुविधाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इससे बस में यात्रियों को धक्का लगाना पड़ रहा है। बस में धक्का लगाने का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
एक निजी बस के अंदर बैठे यात्रियों द्वारा बाहर उतर कर धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यात्री बस को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो नर्मदापुरम जिले का है।
बस को धक्का लगाने का वीडियो वायरल
बता दें कि नर्मदापुरम से रोडवेज में ऐसी ही खचाड़ा बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन बसों में कभी छत से पानी चूने लगता है तो कभी इनकी खिड़कियां बंद नही होती है और कभी जाम रहती हैं तो खुलती नही हैं। वही बीच सड़कों पर बसें खराब हो जाती हैं। ऐसे में अब एक बस को यात्रियों द्वारा धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो नर्मदापुरम का बताया जा रहा
जहां एक निजी बस पिपरिया से नर्मदापुरम आ रही थी। नर्मदापुरम कॉलेज के पास बस अचानक बंद हो गई और बस के बंद होने पर बस को स्टार्ट करने के लिए यात्रियों द्वारा धक्का लगाया जा रहा है।
यात्रियों ने वीडियो किया वायरल
बता दें कि जब यात्री बस में धक्का लगा रहे थे उसी दौरान किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग और उसकी खचाड़ा बसों पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।