School Holiday Declare : मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ये हैं कि, भारी बारिश से बिगड़ते हालातों को मद्देनजर रखते हुए कई जिलो में प्रशासन को स्कूलों की छुट्टी के फैसले लेने पड़े हैं। मंगलवार शाम को जहां नर्मदापुरम प्रशासन ने 48 घंटों के लिए भारी बारिश के अलर्ट के चलते दिन मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की थी तो वहीं अब वह एक दिन और बढ़ाकर बुधवार को भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बुधवार 9 जुलाई को जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।