मौजूदा संसाधनों से होगी शुरूआत, बजट मिलने पर बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं,बच्चों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
नर्मदापुरम: जिले में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा विभाग नए-नए प्रयोग कर रहा है। स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने और निजी स्कूलों को पीछे छोडऩे के लिए अब राज्य शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी-1 व केजी-2 की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए नर्मदापुरम जिले के 54 स्कूलों में 15 जून से नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की जाना है। इसी सत्र से बच्चों के एडमीशन होंगे। योजना के तहत ज्यादातर स्कूल ग्रामीण अंचल में चिंहित किए गए हैं।
चयनित स्कूलों को लेकर तैयारियां शुरू
चयनित स्कूलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नर्सरी और केजी-1, केजी-2 के लिए अलग से कक्षाएं होंगी। उन कक्षाओं में चित्रकारी सहित बच्चों की गतिविधियों का लेख होगा। इनके लिए अलग से शिक्षक लगाए जाएंगे। कक्षों में बच्चों के लिए रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी बेहतर होंगी। शासन के जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनका पालन किया जाएगा। उक्त चयनित स्कूलों के लिए अभी कोई ऊपर से बजट नहीं आया है, लेकिन अभी जो संसाधन हैं उन्हीं से इन कक्षाओं का संचालन होगा। सत्र शुरू होने तक बजट मिलने की संभावना है, इससे और विस्तार किया जाएगा।
दरअसल अभिभावक बच्चों को निजी स्कूल की नर्सरी कक्षा में एडमीशन दिला देते हैं। इसके बाद कक्षा 1 में आते-आते अभिभावक अपने बच्चों का नाम निजी स्कूलों से कटवाकर सरकारी स्कूल में लिखवाने को तैयार नहीं होते हैं। इस कारण सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम हो रही है। ऐसे में राज्य शिक्षा केंद्र ने अब निजी स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी, केजी-1 और केजी- 2 कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र भेजकर सूची में दिए गए स्कूलों में ये कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
देनवापोस्ट को एपीसी दुर्गा प्रसाद यादव ने बताया कि चयनित 54 स्कूलों में तैयारियां की जा रही हैं। इनमें ग्रामीण व कुछ शहरी इलाके में हैं। अभी मौजूदा संसाधनों से शुरूआत होगी फिर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।