कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी नर्मदापुरम। प्रशासनिक अमले के ऊपर पथराव कर मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दोनों आरोपितों के अवैध कब्जे को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। प्रशासन की टीम शनिवार सुबह ही मेहरागांव में पहुंच गई थी। अचानक मशीनों के साथ पहुंचे अधिकारियों को देखकर ग्रामीण भी सहम गए थे। आरोपितों के स्वजन को समझाइश देने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।
इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने किसी की बात नहीं सुनी और कार्रवाई शुरू कर दी। मशीन के जरिए अवैध कब्जे को तोड़ना शुरू कर दिया गया। एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि आरोपित दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार कांप्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
यह था मामला
नर्मदापुरम में पदस्थ नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान शुक्रवार को सीमांकन कार्य करने के लिए गई थी। पांजरा कला के पास उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका और चालक से पूछताछ करनी चाही तो चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद प्रधान ने खनिज अमले को मौके पर बुलाया। एक अन्य चालक ट्रैक्टर को ले जाने लगा तभी आरोपित सोनू निमोदा, मयंक निमोदा व अन्य ने पथराव कर दिया था।
मामले को लेकर उठ रहे सवाल
नई सरकार के बनने के बाद रेत माफिया पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कई बार रेत माफिया द्वारा इस तरह के हमले किये गए लेकिन मामला दर्ज कराने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं पहली बार जिले में इस तरह की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी तत्कालीन एसडीओपी मोहन सारवान व तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया पर हमला हुआ था। इस मामले के आरोपितों पर कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपित कुछ दिन बाद ही जेल से छूट गये थे।
संदेह के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
ग्राम पांजरा कला में रेत से भरी ट्राली को रोकने के बाद शुरू हुए घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान का कहना है कि वे सीमांकन कराकर लौट रहीं थी इसी दौरान ट्राली चालक के रोका गया तो वह भाग गया और उसके कुछ देर बाद जब ट्रैक्टर ले जाने लगे तो पथराव हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल तो यह उठ रहा है कि जब पथराव हुआ तो उस वक्त अधिकारी वहां से भाग क्यों गए? जबकि राजस्व व माइनिंग अमला मौके पर मौजूद था।