Mp Weather:बिगड़ा वेदर सिस्टम; हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP weather: Meteorological department issued alert, chances of rain in the state

आसमान में छाए बादल।
– फोटो : social media

मध्य प्रदेश के मौसम में अचानक ही बदलाव हुआ है। वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सो में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाओं ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जिसके चलते ठंड का असर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद ठंड का असर भी बढ़ेगा। विभाग के अनुसार दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश वेदर सिस्टम की वजह से हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में अब 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, जसकी वजह से बारिश की आशंका बनी हुई है।

वेदर सिस्टम की वजह से पिछले कई दिनों से लगातार रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। विभाग के अनुसार प्रदेश के उमरिया, पचमढ़ी, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में अभी भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। भोपाल और इंदौर के संभागों में रात का तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!