Narmadapuram News: 12 फीट नीचे गड्ढे में गिरा मजदूर, होमगार्ड, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी पराग सैनी, कोतवाली टीआइ सौरभ पांडे, होमगार्ड कमांडेंट राजेश जैन, प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित मौके पर पहुंची। वहीं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे भी घटनास्थल पर पहुंचे।

सुबह से शुरू किया गया था काम

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि सुबह से ही कंपनी के कर्मचारी नजर आ रहे थे। नंद विहार कालोनी के एक हिस्से से गड्ढा खोदकर पाइप डालने का काम किया जा रहा था। शाम के समय अचानक एक मजदूर के चीखने की आवाज आई। लोगों ने बाहर आकर देखा तो मजदूर फंसा हुआ था।

कुछ देर बाद पुलिस, होमगार्ड को सूचना दी गई। लोगों का कहना था कि जो मजदूर फंसा था उसके साथ और भी लोगे थे, लेकिन घटना के बाद वहां कोई नजर नहीं आया।

एसडीओपी पराग सैनी के मुताबिक मृतक की पहचान अकील निवासी अरवलिया जिला भोपाल के रूप में हुई हैं उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। गड्ढे में फंसे मजदूर को बचाने के लिये पाइप के एक सिरे पर टेबल फैन लगाया गया था, लेकिन हवा, ऑक्सीजन पहुंचाने का यह तरीका सफल नहीं रहा।

वोगन इंफ्रा कंपनी कर रह काम

शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम वोगन इंफ्रा कंपनी कर रही है। करीब छह माह से भी अधिक समय से कंपनी ने जगह जगह लाइन खोदने का काम शुरू किया है। कंपनी की लेटलतीफी के चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

बुधवार को ही नवदुनिया ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट में बरती जा रही लापरवाही को उजाकर करते हुए खबर का प्रकाशन किया था। कलेक्टर सोनिया मीना ने एसडीएम को प्रोजेक्ट की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिये हैं।

घटना के बाद नजर नहीं आये अधिकारी

गड्ढे में मजदूर के गिरने की घटना के तीन घंटे बाद भी प्रशासन अधिकारी मौके पर नजर नहीं आये। ना तो एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद नहीं थे।

रेस्क्यू कार्य में जुटे होमगार्ड व एसडीआरएफ अधिकारी खुद ही निर्णय लेकर व्यवस्था करते हुये मजदूर की जान बचाने में जुटे रहे। शाम करीब 7 बजे मजदूर को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। उसे तुरंत ही जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी – विधायक डॉ शर्मा

सीवर लाइन को जोडते समय घटना घटित हुई है। कर्मचारी गड्ढे में गिरा और उसके बाद मिट्टी धसक गईं। कंपनी की सबसे बड़े गलती यह है कि दो दिन से पानी गिर रहा है तो मिट्टी गीली थी।

इसके बाद भी कंपनी ने इस काम को लिया। बाकी विषय जांच के हैं इस संबंध मं जांच कराई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी। मजदूर के उपचार की सारी व्यवस्था कराई जा रही है।

रेस्क्यू किया गया है

मजदूर को गड्ढे से रेस्क्यू किया गया है उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम इस कार्य में जुटी हुई थी। – अमृता दीक्षित, प्लाटून कमांडर, होमगार्ड

जांच की जाएगी

मामले में किसकी लापरवाही इस संबंध में जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। – पराग सैनी, एसडीओपी, नर्मदापुरम

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!