Narmadapuram News: नर्मदा में डूब रहे युवक को होमगार्ड जवानों ने बचाया

Narmadapuram News: नर्मदा में डूब रहे युवक को होमगार्ड जवानों ने बचाया
नवदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। सेठानी घाट पर नर्मदा स्नान के लिए आए एक युवक की जान होमगार्ड जवानों की सक्रियता से बच गई। हरदा जिले के खिरकिया तहसील निवासी रवि चौहान अपने दोस्तों के साथ सेठानी घाट पर स्नान करने बुधवार को आया था। सुबह करीब 9:00 बजे नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख होमगार्ड जवानों ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी। खुद को बचाने के प्रयास में युवक होमगार्ड जवानों के ऊपर ही चढ़ गया था। इसी दौरान एक होमगार्ड जवान ने खुद को युवक को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया था। इसी दौरान घाट पर मौजूद अन्य होमगार्ड जवान पानी में कूद गए। वह युवक को सकुशल बाहर निकल लाए।
naidunia_image

घटनाक्रम को देख वहां मौजूद लोग भी घबरा गए थे। होमगार्ड जवान युवक को मोटरबोट की मदद से किनारे तक ले कर आए। उसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। युवक पूरी तरह स्वस्थ है। उसने जान बचाने वाले होमगार्ड जवानों को धन्यवाद भी दिया। बहादुरी का परिचय देने वाले होमगार्ड जवानों को होमगार्ड कमांडेंट राजेंद्र जैन द्वारा प्रशंसा पत्र देने के अनुशंसा भी की गई है। साथ ही जीवन रक्षक पदक के लिए भी नाम होमगार्ड मुख्यालय भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि सेठानीघाट सहित अन्य घाटों पर सतवाई अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही थी। सुरक्षा के लिए होमगार्ड के 25 जवानों के साथ ही सिटी कोतवाली का अमला भी तैनात किया गया था। कलेक्टर सोनिया मीना वा एसपी गुरकरन सिंह ने निर्देश पर जवानों की तैनाती की गई थी। घाटों पर लोगों की भीड़ न हो, इसलिए वाहनों की आवाजाही भी दूसरे मार्गों से की गई। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था मैदान में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!