Narmadapuram News : विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


माखन नगर : श्री माखन लाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में विश्व एड्स दिवस पर शासकीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया।


सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे व वरिष्ठ प्रो आर के चौकीकर एवं स्वास्थ्य विभाग से आए डॉ प्रेमा अरविंद कावडेकर जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग से पधारी स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत वंदन किया एवं स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर प्रेमा अरविंद जी ने एड्स के बारे में अनेक जानकारियां उपस्थित छात्र छात्राओं को दी ,एड्स के कारण और उसके निवारण पर भी विस्तार से बताया।

तत्पश्चात स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को विधिवत प्रारंभ किया स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उपस्थित छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर आरती द्विवेदी मिश्रा ने छात्राओं सहित महाविद्यालय महिला स्टॉप की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत होकर स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी समस्याओं का समाधान किया एवं छात्रों के लिए डॉ प्रेमा अरविंद जी ने छात्रों सहित महाविद्यालय स्टॉप से पुरुष वर्ग का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम से आयी श्रीमती जानकी अहिरवार द्वारा आवश्यक दवाईयां का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समापन के पूर्व डॉ अनिता साहू राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!