Katni News : 11 केवी का तार टूटकर डेढ़ साल के बच्चे पर गिरा, बचाने में मां भी झुलसी, दोनों जिला अस्पताल में भर्ती

11 KV wire broke and fell on one and a half year old child, mother also got burnt while trying to save him

करंट से झुलसे मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

कटनी जिले के उत्तमपुर ग्राम में मां-बेटे हाईटेंशन करेंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों झुलस गए। दोनों कों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तमपुर का बताया गया। शुक्रवार जहां दोपहर घर के बाहर खेल रहे डेढ़ वर्षीय शिवांश पर अचानक 11 केवी की हाईवोल्टेज की तार टूटकर गिर पड़ा। बच्चे की तेज आवाज सुनकर नहा रही मां दौड़कर बचाने पहुंची, लेकिन शरीर गीला होने के चलते वो भी करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई वो तो गनीमत रही कि घर में अन्य लोगो मौजूद थे, जो जिन्होंने तत्काल लकड़ी को मदद से तार दूर कर उन्हें इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल ले आए। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें भर्ती करा लिया है।

घायल मां-बेटे के साथ पहुंची बड़ी मां पिंकी चौधरी ने बताया कि डेढ़ माह का शिवांश खेल रहा था तभी खंभे की तार गिर पड़ा। जिसमें मां वंदना चौधरी और बेटा शिवांश चौधरी करंट की चपेट में आ गए। इसमें बेटे के हाथ तो मां के सिर और शरीर अन्य अंगों में चोट आई है जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!