नर्मदापुरम : सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की मांग के अनुसार रामपुर इटारसी के नर्मदाचल विपणन समिति के माध्यम से 24 किसानों को 422 बोरी यूरिया खाद का नगद वितरण करवाया गया। वही सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा की मांग पर केसला विकासखंड के काला आखर समिति के उपकेंद्र छीतापुरा में किसानों को खाद्य वितरण कराया गया। डीआरसीएस शिवम मिश्रा ने बताया कि इटारसी के रामपुर सोसाइटी में नर्मदाचल विपणन समिति के माध्यम से 22 किसानों को यूरिया का नगद वितरण कराया गया। लगभग 422 बोरी खाद यूरिया का वितरण कराया गया। केसला विकास खंड के ग्राम काला आखर समिति के उप केंद्र छीतापुरा में भी किसानों को खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई। समिति को मारफेड से खाद मिलने पर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई। खाद मिलने पर सभी किसानों ने कलेक्टर सोनिया मीना एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।