माखननगर / दीपक शर्मा: श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत दृष्टि पथ क्रियान्वयन के अंतर्गत एकदिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.आई एस कनेश द्वारा एस डब्ल्यू ओ टी (स्वाट) समीक्षा के माध्यम से विद्यार्थीयों को उनकी क्षमता, कमजोरी, अवसर और समय इन सभी बातों के बारे में बताया गया। विद्यार्थीयों को बताया गया कि यदि आप किसी प्रेरणा स्त्रोत्र को उदाहरण बनाकर चलें तो आप भविष्य में एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं तथा जीवन को संयमित बनाने के महत्व को भी बताया एवं विद्यार्थियों के साथ विचार व सुझाव साझा किये । कार्यक्रम में महाविद्यालय टीपीओ एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा , क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा, श्रीमती अंजलि दुबे , श्रीमती मंजू मेहरा ,श्रीमती संध्या गोलिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन दृष्टिपथ प्रभारी डॉ.सुमन अवस्थी तथा आभार श्रीमती सुषमा यादव के द्वारा व्यक्त किया गया ।