Narmadapuram News: अपराधियों पर शिकंजा, एक ही दिन में 119 वारंटी गिरफ्तार, जेल में कम पड़ गई जगह

Narmadapuram : जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला पुलिस बल ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न इलाकों में कांबिंग गश्त की। एसपी डा गुरकरन संह के निर्देश पर नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, सोहागपुर, पिपरिया, इटारसी अनुभाग में कांबिंग गश्त की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। एक साथ इतने बदमाशों की धरपकड़ से थानों में जगह कम पड़ गई थी।

पिपरिया पुलिस द्वारा सात, स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस द्वारा पांच, बनखेड़ी पुलिस द्वारा तीन व इटारसी पुलिस द्वारा 22 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। सिवनीमालवा में पांच और डोलरिया में चार, शिवपुर में चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह जिले में 119 वारंटियों की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने की है।

अवैध शराब के 26 प्रकरण बनाए

कांबिंग गश्त के दौरान नर्मदापुरम पुलिस द्वारा एक फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब के 26 प्रकरण बनाए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट का एक, अवैध शस्त्र के आठ प्रकरण दर्ज किए गए। 204 गुंडे, 83 हिस्ट्रीशीटर और 74 संदिग्धों को चेक कर एक प्रकरण जिला बदर का तैयार किया गया।

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्करी का आरोपित

हत्या के आरेाप में खुली जेल नर्मदापुरम में सजा काट रहा बंदी गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बंदी एक साथ चार किलो गांजे की तस्करी कर रहा था। खुली जेल के बंदी का गांजे की तस्करी में शामिल होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खुली जेल में उन्हीं बंदियों को रखा जाता है जिनका आचरण अच्छा होता है। गांजा तस्करी के आरोपित बंदी को भी आचरण देखकर ही खुली जेल में रख गया था। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आरोपित बंदी गांजे की तस्करी कब से कर रह था और उसने यह गांजे की खेप कहां से बरामद की थी।

छूट का उठाया गलत फायदा

सिवनीमालवा निवासी दुर्गेश प्रजापति हत्या का आरोपित है। खुली जेल के नियमों का पालन करते हुए उसे बाहर आने जाने की अनुमति थी। इसी बात का उसन गलत फायदा उठाया और जेल से बाहर आकर गांजा तस्करी करने लगा।

थाना प्रभारी विवेक यादव के मुताबिक 28 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का बाइक से सिवनीमालवा की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने के बाद जब बाइक रोकी गई। तलाशी के दौरान गांजे की खेप बरामद कर ली ई। आरोपित दुर्गेश और उसके साथ बब्लू उर्फ महेश केवट निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया गया।

शिवपुर से लेकर आए थे खेप

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शिवपुर की ओर से गांजे की खेप ला रहे थे, लेकिन अब तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि आखिर आरोपित किसी यह खेप देने वाला था। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित बबलू कुछ ही समय पहले जेल से छूट कर आया था। जेल में रहने के दौरान ही दुर्गेश और बब्लू की दोस्ती हुई थी।

जिले में संयुक्त अभियान चलाया है, गश्त के दौरान कई फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी थानों में कांबिंग गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। – डा गुरकरन सिंह, एसपी, नर्मदापुरम

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!