Narmadapuram News: न्यायालय ने दी आरोपित तस्कर के पालिग्राफ व ब्रेनमैपिंग टेस्ट की अनुमति

Narmadapuram News: न्यायालय ने दी आरोपित तस्कर के पालिग्राफ व ब्रेनमैपिंग टेस्ट की अनुमति
प्रतीकात्मक चित्र
नर्मदपुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 2015 में हुए बाघ और पेंगोलिन के शिकार के आरोपित अंतरराष्ट्रीय तस्कर ताशी शेरपा का पालिग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट किया जाएगा। न्यायालय ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके बाद स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स आरोपित शेरपा को दस मार्च को गुजरात लेकर पहुंच चुकी है। आरोपित को कुछ दिन पहले ही भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था। उसकी तलाश काफी समय से चल रही थी। गुजरात की फारेंसिंक लैब में तस्कर ताशी शेरपा का टेस्ट किया जाएगा।

एक आरोपित अब भी फरार

आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाघ और पेंगोलिन का शिकार किया था। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय तस्कर तमांग की भी तलाश जांच टीमें कर रही है। फिलहाल उसका सुराग नहीं लग सका है। वन्य प्राणियों के शिकार मामले में न्यायालय की ओर से फैसला सुनाया जा चुका है, जिसके तहत आरोपितों को कारावास की सजा सुनाई गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पालिग्राफ व ब्रेन मैपिंग टेस्ट होने के बाद आरोपित को वापस नर्मदापुरम के केंद्रीय जेल लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!