आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश
नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने आज अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्र संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं के मतदान दलों की बैठक के लिए बेहतर काउंटर व्यवस्था बनाई जाए। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सामग्री जमा कराई जाए। उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत , अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।